ये अंग्रेजो के भी बाप निकले

निषेध ! निषेध ! निषेध !

दो चक्कों व चार चक्कों वाहनों का दंड
पाच गुना से बीस गुना बढ़ाने वाले सरकार का

सामान्य नागरिकोँ को छोटी गलतियों के लिए भी इतना दंड योग्य है क्या?
यही है क्या अच्छे दिन वाली सरकार?
ये तो अंग्रेज़ो के भी बाप है!

साहब लाल बत्ती की गाडी में बैठे आपने कभी खुद सीट बेल्ट लगाया हो ये याद है क्या ??
कभी आपकी लाल बत्ती वाली गाड़ी किसी लाल सिग्नल पर रूकती है क्या?

रास्तों पर ट्राफिक इतनी रहती है की गाडी दस के स्पीड में भी भागती नहीं, फिर क्या उपयोग ये सीट बेल्ट और हेल्मेट का? सिर्फ शो-पीस की तरह?

ट्राफिक की समस्या रास्तों की समस्याओं का निवारण करने की बजाय आप दिनों दिन सिर्फ दंड बढ़ाते जा रहे है ।
इसीलिये देश की जनता ने आपको चुना है?

पार्किंग की सुविधा न होने की वजह सेे आज भी लाखों वाहन रास्तो पर पार्क की जाती है, इसके लिए क्या किया हैं अभी तक ?

अब से तो नो पार्किंग की जगह से उठाएं जाने वाले वाहनों का दंड भी पाँच गुना बढ़ेगा, फिर इसके लिए हकीकत में जबाबदार कौन?
ये दंड हम क्यों भरे..!

इस बढे हुए दंड की सबसे ज्यादा मार टू व्हीलर मोटरसायकल चालको को भुगतनी पड़ेगी , दस से पंद्रह हजार रुपये कमाने वाले व्यक्ति के लिए पाँच सौ रुपये की कीमत क्या होती हैं ये तो मालूम हैं क्या मंत्री साहब आपको ?

रास्तों पर जो गड्ढे - खड्डे पड़े हुए हैं इसका उन ठेकेदारों से आजतक कितना गुना दंड वसूल किया आपने?
ये ठेकेदार मित्र और हम शत्रू हैं क्या आपके?

फिर हम गरीब जनता पर इतना अन्याय किस लिए? पहलेसे ही इन गढ्ढों मेसे बाईक चला चला कर पीठ और कमर की चलनी हो चुकी है, उसका खर्च दोगे क्या आप?
अजी हम रोड टॅक्स भरते हैं ... 😡

नॅशनल हाय वे पर कुछ तय की हुईं अंतरों पर  शौचालय की जरुरत रहती है इस बारे में आप कितने गंभीर हो??
रात्री के समय सफ़र कर रही महिलाएं  शौच को कहाँ जाएं?

पहले ही पावं के सव्वा जकात टोल ले रहे हो, उसमे भी अब ये दंड, इससे अच्छा जान ही लेलो ना.

बेरोजगारी की वजह से ओला-उबेर जैसी कंपनीयों के लिए ड्रायव्हिंग का काम करनेवाले युवको को भी अब कमाई से ज्यादा दण्ड का  भुगतान ज्यादा ही होगा ।

आपकी दंड राशि बढ़ने की यह घोषणा से सचमुच लगान फ़िल्म का एक डायलॉग याद करा देता हूँ.
दुगना लगान देना पडेगा

केंद्रिय परिवहन मंत्री नितीन गडकरी
आपका और आपकी इस घोषणा का तीव्र निषेध।

शाम गौड़
छत्रपति युवा फ्रंट

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

स्वतंत्र दिना निमित्त वृक्ष वाटप कार्यक्रम

"सत्य है।".

हसण्यासाठी निमित्त शोधूया......