संदेश

नवंबर, 2016 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जीतने की आदत

आप विजेता हो, जीतने की आदत बना डालो, अपनी कमजोरियों को ही अपनी ताकत बना डालो। यह काम है मुश्किल , कहते हैं हारनेवाले, आप हर मुश्किल को आंसा और मुमकिन बना डालो। बहाने है बहुत , हारनेवालों की किस्मत में, आप हर बहाने को ही निशाना बना डालो | हारने वाले करेंगे काम कल -परसों, आपको जो भी करना है, बस आज कर डालो | हारना या जीत , फ़र्क़ बस एक नजरिये का, उन्हें खाली की चिंता है, आप भरकर दिखा डालो। आप विजेता हो, जीतने की आदत बना डालो...! शाम गौड़ Best of luck Click here to Like my Page be continue

नेता होशियार देश लाचार

1000,500 के नोटों को तो बंद कर दिया पर मंदिरों, ज्वेलर्स और कई जगह पर चल रहे इस गोरख धंदे का क्या? काले का सफ़ेद black to white करने वाले पैसे के इन दलालों का क्या? क्या वाकई में यह बदलाव गरीब और सर्वसामान्य जनता हितार्थ के लिए किया गया हैं..? अचानक इस तरह देश में काले धन की समस्या से निपटने के लिए मोदीजी द्वारा किया गया यह प्रयत्न नाकामयाब दीखता नजर आ रहा है! इसमें पीस रहे है तो सिर्फ हम जैसे सामान्य गरीब और लाचार लोग . और फायदा हैं तो भ्रष्टाचारी नेताओं,उद्योगपतियों का जिन्हें बहोत ही आसानी से काले का सफ़ेद करने के अनेक रास्ते  मिल जा रहे हैं. कल भी रस्ते पर बैंको के बाहर सर्वसामान्य बेबस गरीबों की लाइन थी और आज भी है.. कोई काले धन वाला उद्योगपति ,मंत्री ,संत्री , परेशान नहीं सभी के पास विकल्प हैं काले धन को सफ़ेद करने का! गरीब तो हाथ में कमाये हुए चंद पैसे होकर भी आज के राशन भराने के लिए अपनी भूख मार कर बैंको के बहार लाइन में खड़ा है😢 यह बदलाव कोई विशेष वर्ग के उच्चवर्गीय लोगों के लिए हैं? या यह बद