संदेश

मार्च, 2015 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ये सुचना नही धमकी है पाकिस्तान प्रेमियों को

चित्र
पिछले कुछ दिनों से न्युज टी वी चैनल और सोशल साईटस पर चर्चीत विषय  हुआ है "भारत में रहते हैं और पाकिस्तान का गुण गाते हैं उनकी जूते से पिटाई होनी चाहिए उन्हें उसी देश में भेज देना चाहिए "--- साध्वी सरस्वती विश्व हिंदू परिषद की नेता बालिका सरस्वती के इस बयान को कुछ मिडीयां और राजकारणियों द्वारा विवादास्पद कहकर एक नए विवाद को हवा दीजा रही है  पुलिस इस बयान पर साध्वीजी के खिलाफ कार्रवाई करने पर विचार कर रही है। तो यह देश के न्याय व्यावस्था के लिए बडी दुर्भाग्य की बात होगी ...! "मै साध्वी सरस्वतीजी के इस वक्तव्य का समर्थन करता हुं" अरे .. मै इन वोट के दुकानदारो और मानवता की आड मे छिपें हिजडे ठेकेदारो से ये पूछना चाहुंगा पाकिस्तान ने हमारे देश के हित मे हम पर ऐसे कौन से उपकार किये है ? जो इस वक्तव्य  को सुनते ही तुम्हारे पिछवाडे मे आग लाग गई है ! * क्या वही पाकिस्तान जो पहले गुनाह करो और फिर धौंस दो, जिसका यही चरित्र रहा है. जो लगातार सैकडों बार (सीझ फयरिंग)युद्धविराम का उल्लंघन करता आ रहा है. जिसकी वजह से ३०० से भी ज्यादा भारतीय जवानों की बर्बर हत्या की जा चुकी है.

अच्छे दिन कब आने वाले है ? ?

चित्र
अच्छे दिन तो नहीं आए, पर महंगे दिन अवश्य आ गए। सर्विस टैक्स 14 फीसद हो जाने से हर चीज महंगी हो जाएगी। इससे दवा, फोन बिल, केबल, टीवी, रेस्टोरेंट में खाना व वैवाहिक सेवाओं सहित सब कुछ महंगा होगा। केंद्र सरकार ने ऐसा करके जनता की जेब पर डकैती डालने का काम किया है। कारपोरेट सेक्टर को टैक्स में छूट देकर गरीबों को मुंह चिढ़ाने का काम किया गया है। पहले किराया बढ़ाया था रेल का फिर नंबर आया तेल का ख़ुद ही दस साल करते रही नुक्ताचीनी आते ही दो रुपए किलो महंगी कर दी चीनी हर कोई सपने दिखाकर आम आदमी को ठग रहा है आम आदमी को अब डर चीन से नहीं, चीनी से लग रहा है दुनिया मून पर, सरकार हनीमून पर पूछ रहे सारे देश के चायवाले हैं महँगाई की वजह से खाली चाय के प्याले हैं लोगों को दो वक़्त की रोटी के लाले हैं सरकार जी बता दीजिए, अच्छे दिन कब आने वाले हैं हमारे देश के लोग बहुत हिम्मतवाले हैं जिन्होंने महँगाई के दौर में बच्चे पाले हैं लूटने वाले ज़्यादा, बस गिनती के रखवाले हैं सरकार जी प्लीज़, बता दीजिए अच्छे दिन कब आने वाले हैं मेरे सपने में कल रात बुलेट ट्रेन आई मैंने कहा, बधाई हो जी बधाई सुना